स्मार्टफोन यूजर्स सावधान! फोन की ये 3 सेटिंग्स तुरंत बदलें, वरना मिनटों में खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

स्मार्टफोन यूजर्स सावधान! फोन की ये 3 सेटिंग्स तुरंत बदलें, वरना मिनटों में खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट


आज के समय में बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट तक हर काम स्मार्टफोन से हो रहा है। लेकिन जरा-सी लापरवाही साइबर ठगों के लिए मौका बन जाती है। अगर फोन की सिक्योरिटी कमजोर हुई, तो ठग बिना ओटीपी के भी आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। इसलिए Smartphone Security Tips को अपनाना बेहद जरूरी है।

स्क्रीन लॉक और पासवर्ड को बनाएं मजबूत

सबसे पहले अपने फोन की स्क्रीन लॉक सेटिंग चेक करें। अगर आपने आसान पिन, पासवर्ड या पैटर्न लगाया है, तो उसे तुरंत बदलें। मजबूत पासवर्ड के साथ-साथ फिंगरप्रिंट और फेस लॉक भी जरूर एक्टिव रखें। यह आपके फोन की पहली सुरक्षा दीवार है।

ऐप परमिशन और ऑटो लॉगिन से रहें सावधान

अपने फोन में उन ऐप्स की परमिशन बंद करें, जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते। इससे डेटा लीक होने का खतरा कम होता है। इसके अलावा बैंकिंग और पेमेंट ऐप्स में ऑटो सेव्ड पासवर्ड और ऑटो लॉगिन से बचें। बेहतर है कि हर बार पिन या फिंगरप्रिं

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com