हुगली की सुनसान फैक्टरी में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी TMC का युवा नेता - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

हुगली की सुनसान फैक्टरी में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी TMC का युवा नेता


कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन बंगाल से इंसानियत को शर्मसार (Disgrace Humanity) करने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं। अब हुगली जिले (Hooghly District) में एक सुनसान फैक्टरी में किशोरी (Girl) से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार (10 जनवरी) को बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक नाबालिग, जिसकी उम्र 16 साल बताई जा रही है, वो गुरुवार शाम (08 जनवरी) को अपने एक दोस्त के साथ बंद पड़ी हिंदमोटर फैक्टरी परिसर में गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोप है कि आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर परिसर के अंदर नाबालिग के साथ शारीरिक दुराचार किया। पुलिस ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, और मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत आरोप लगाए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से एक की पहचान दीपांकर अधिकारी उर्फ सोनाई के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर इलाके में तृणमूल कांग्रेस का युवा नेता है। जबकि दूसरा शख्स लड़की का कथित प्रेमी है, जो कि नाबालिग है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के दो और साथियों की तलाश कर रहे हैं। वे फरार हैं, और उन्हें ढूंढने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

 

 

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com