इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ इश्क, तीन बच्चों की मां ने प्रेमी से रचाई शादी - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ इश्क, तीन बच्चों की मां ने प्रेमी से रचाई शादी


वैशाली।  कहते हैं ना कि इश्क जब परवान चढ़ जाता है तो उसे कुछ दिखाई नहीं देता. ऐसा ही एक मामला बिहार के वैशाली जिले से सामने आया है. इस प्यार ने न तो उम्र देखी और न ही बच्चों और पति के बारे में सोचा. इसमें चौंकाने वाली बात यह भी रही कि तीन बच्चों की मां जब अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कराने गई तो उसके पति ने ही शादी में गवाह की भूमिका निभाई और दोनों को खुशी-खुशी विदा कर दिया. अब इस प्यार की सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चा है. हालांकि, बिहार के लिए यह कोई पहला केस नहीं है. इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसमें शादी-शुदा महिलाएं अपने प्रेमी के साथ शादी कर लीं। 

क्या है मामला?

वैशाली जिले के जंदाहा की रहने वाली रानी कुमारी की शादी साल 2011 में कुंदन कुमार के साथ कोर्ट मैरिज हुई थी. कुंदन कुमार जंदाहा के ही अहिरपुर गांव के निवासी हैं. शादी के बाद दोनों के 3 बच्चे हुए. लेकिन शादी के लगभग 5 सालों बाद ही रानी का मन कहीं और लगने लगा. रानी अपने फुफेरे भाई गोबिंद कुमार के प्यार में पड़ गई. धीरे-धीरे प्यार इतना बढ़ गया कि रिश्ता गहरा होता चला गया. इसी बीच कई बार रानी अपने पति को छोड़कर प्रेमी के पास जाती और फिर वापस लौट आती. इसकी जानकारी अब पति को भी रहने लगी तो वह परेशान हो गया. पति के अनुसार, रानी 3 साल पहले भी प्रेमी के साथ चली गई थी, जिसके बाद पति मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। 

पति ने ही कराई शादी

जब प्रेमी के साथ रानी का प्यार परवान चढ़ने लगा तो रानी ने अपने पति से साफ कह दिया कि वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है और उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है. इस दौरान कुंदन ने मन ही मन सोचा कि अगर इसने मन बना ही लिया है. अपना नया जीवनसाथी चुन ही लिया है तो इसे रोकना सही नहीं है. इस दौरान कुंदन ने रानी की इच्छा को देखते हुए उसे बिल्कुल भी रोकने का प्रयास नहीं किया बल्कि आजाद करने का फैसला कर लिया. दोनों को कोर्ट में बुलाकर शादी कराई और खुद गवाह बन गए. कुंदन ने बच्चों को अपने साथ रखने का फैसला किया है. इस खबर को जिसने सुना, हर कोई हैरान रह गया। 

प्रेमी के साथ 3 बच्चों की मां ने रचाई शादी

शादी के बाद रानी ने बताया कि पति कुंदन के साथ खुश नहीं थी. गोविंद से शादी करना चाहती थी. इसके लिए पति से भी बताया तो वे भी मान गए और रिश्ते के लिए राजी हो गए. इस दौरान यह भी तय हो गया कि तीनों बच्चे पिता कुंदन के साथ ही रहेंगे. कुंदन ने बताया कि रानी ने जब शादी करने की बात कही तो हमने सोचा कि बिना किसी विवाद के इसे आजाद कर दिया और रिश्ते को यहीं खत्म कर दिया जाए. जब रानी ने मन बना ही लिया तो फिर जबरदस्ती रहने का कोई मतलब नहीं. हम चाहते हैं कि जहां भी रहे खुश रहे। 

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com