/ Jan 26, 2026
Trending
indianmedianews.com
MLA Nauksham Chaudhary: राजस्थान में भजनलाल सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर ‘विकास रथ’ के जरिए जनसंवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कामां से विधायक नौक्षम चौधरी गांव-गांव जाकर सरकार के दो साल के कार्यों का ब्योरा जनता के सामने रख रही हैं। इस दौरान कामां के वार्ड क्रमांक 6 में पानी की गंभीर समस्या सामने आई, जिस पर विधायक का सख्त रुख देखने को मिला।
जब विधायक नौक्षम चौधरी वार्ड क्रमांक 6 पहुंचीं, तो वहां मौजूद महिलाओं ने उन्हें पानी की समस्या से अवगत कराया। महिलाओं का कहना था कि इलाके में पिछले एक हफ्ते से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। यह शिकायत उस समय सामने आई, जब विधायक जनता के बीच योजनाओं की जानकारी देने पहुंची थीं।
महिलाओं की बात सुनते ही विधायक नौक्षम चौधरी नाराज हो गईं और मौके पर ही जल विभाग के अधिकारी को फोन मिला दिया। फोन पर उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि वार्ड में 6-6 दिन तक पानी नहीं आ रहा है और महिलाएं इसकी शिकायत कर रही हैं। विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समस्या का तुरंत समाधान नहीं हुआ तो उनके कार्यालय का पानी भी बंद कर दिया जाए। इस पर अधिकारी ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अगले दिन से हर वार्ड का दौरा करें और पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकालें। उन्होंने कहा कि जनता को पानी के लिए तरसाना सरकार की मंशा के खिलाफ है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक की इस त्वरित कार्रवाई की वहां मौजूद लोगों ने सराहना करते हुए कहा, “विधायक हो तो ऐसा।”
इस दौरान विधायक नौक्षम चौधरी ने एक और बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग रही है कि कामां का नाम बदला जाए। इस मांग को पूरा करते हुए नए साल में कामां का नाम बदलकर ‘कामवन’ किया जाएगा। विधायक के इस बयान के बाद क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल देखा गया।