मुंबई में बालकनी का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

मुंबई में बालकनी का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल


मुंबई। दक्षिण मुंबई में मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक इमारत की बालकनी का एक हिस्सा बृहस्पतिवार रात ढह जाने से एक चाय की दुकान के मालिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इस घटना में एक चाय की दुकान के मालिक और उसके दो ग्राहकों सहित तीन लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि चाय की दुकान इमारत के नीचे थी। अधिकारी के अनुसार, तीनों लोगों को पास के सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से एक स्टॉल मालिक मुकेश डेंडोर (28) को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान शफीक इस्लाम (40) और शालिकराम जायसवाल (52) के रूप में हुई है, जिनका इलाज किया जा रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।नगर निकाय के एक अधिकारी ने मुंबई अग्निशमन सेवा का हवाला देते हुए कहा कि यह घटना मस्जिद (पश्चिम) में नरसी नाथा स्ट्रीट पर कोटक भवन में रात करीब नौ बजे हुई जब दूसरी मंजिल की बालकनी का एक हिस्सा अचानक गिर गया।

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com