पाक सेना प्रमुख ने उगला भारत के खिलाफ ‘जहर’, आसिम मुनीर बोले- ‘भ्रम में न रहे इंडिया’; जानें विशेषज्ञ क्या कहते हैं - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

पाक सेना प्रमुख ने उगला भारत के खिलाफ ‘जहर’, आसिम मुनीर बोले- ‘भ्रम में न रहे इंडिया’; जानें विशेषज्ञ क्या कहते हैं


Asim Munir Statement: आसिम मुनीर पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बन गए हैं. आसिम मुनीर पदभार संभालने के बाद अपने आधिकारिक समारोह पर ही भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला. इस दौरान पाकिस्तान सेना के हेडक्वार्टर GHQ से भारत को एक बार फिर गीदड़भभकी दी है. मुनीर ने कहा कि “भारत किसी भ्रम में न रहे. भविष्य में किसी भी आक्रामक कार्रवाई की स्थिति में पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पहले से अधिक तेज, कठोर और तीव्र होगी.”

पाकिस्तान न्यूज चैनलों के अनुसार, आसिम मुनीर ने अपने नए गणित डिफेंस फोर्सेस हेडक्वार्टर को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इसका उद्देश्य सेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त क्षमताओं को एकीकृत कर मल्टी-डोमेन ऑपरेशन को मजबूत करना है. डिफेंस फोर्सेस का मुख्यालय तीनों सेनाओं के ऑपरेशनों को समन्वित करेगा. इसके अलावा मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई कार्रवाई को लेकर पाकिस्तानी सेना और जनता की सहनशीलता की सराहना की और कहा कि यह भविष्य के लिए एक केस स्टडी है.

सीडीएफ बनते ही एक्शन मोड पर आसिम मुनीर
आसिम मुनीर सीडीएफ बनते ही एक्शन मोड पर दिख रहे हैं. लेकिन उन्होंने अपने गीदड़भभकी की आदत को नहीं छोड़ा है. मुनीर ने कहा कि “रक्षा बल मुख्यालय तीनों सेनाओं के कार्यों को एकीकृत करेगा और उन्हें सुसंगत बनाएगा. उच्च कमान के तालमेल से, तीनों सेनाएं अपनी व्यक्तिगत स्वायत्तता और संगठनात्मक ढांचे को बनाए रखेंगी.”

युद्ध की नई आवश्यकताओं के अनुकूल ढलना होगा
आसिम मुनीर ने कहा, “युद्ध अब साइबरस्पेस, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम, अंतरिक्ष, सूचना संचालन, एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग तक फैल गए हैं, इसलिए सशस्त्र बलों को युद्ध की नई आवश्यकताओं के अनुकूल ढलना होगा.” मुनीर अपने बयानों से भारत को चेतावनी दे रहे थे. लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि भारत हर तरह से मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com