जींद यूनिवर्सिटी के 3 प्रोफेसर सस्पेंड - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

जींद यूनिवर्सिटी के 3 प्रोफेसर सस्पेंड


जींद। हरियाणा के जींद में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसरों पर छात्राओं के यौन उत्पीडऩ का आरोप लगा है। एक छात्रा ने वॉट्सऐप चैट के जरिए इस मामले का खुलासा किया। आरोप है कि प्रोफेसर एक छात्रा पर दबाव बनाकर वॉट्सऐप पर अश्लील बातें करते थे। चैट में छात्रा की सुंदरता और कपड़ों को लेकर भी टिप्पणी की गई थी। उससे पूछा गया था- आर यू वर्जिन? इसके बाद विभाग के 3 प्रोफेसरों के सस्पेंड कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी के कुलपति ने इंटरनल जांच कमेटी का गठन कर मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो इन प्रोफेसरों को पूरे देश में कहीं भी नौकरी नहीं मिलेगी।

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com