बेलगावी में भारत—श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्र शक्ति आज से  - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

बेलगावी में भारत—श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्र शक्ति आज से 


नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका की सेनाओं के बीच 11वां संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्र शक्ति 2025 सोमवार से कर्नाटक के बेलगावी में स्थित फॉरेन ट्रेनिंग नोड में आरंभ हो रहा है। भारतीय सेना के मुताबिक यह अभ्यास 10 नवंबर से शुरू होकर 23 नवंबर 2025 तक चलेगा और इसका मुख्य उद्देश्य आतंकवाद-रोधी अभियानों में दोनों पक्षों के बीच समन्वय और संचालनात्मक तालमेल को मजबूत करना है। 
संयुक्त अभ्यास के दौरान दोनों देशों की टुकड़ियाँ शहरी और अर्ध-शहरी इलाके में संयुक्त अभियानों का अभ्यास करेंगी, जिसमें सैन्य रणनीति, बाद में कब्ज़े और रिहाई, इंटेलिजेंस साझा करना और आपसी कम्युनिकेशन जैसी क्षमताओं पर फोकस किया जाएगा। अभ्यास से दोनों सेनाओं को संयुक्त ऑपरेशनों में बेहतर तालमेल और परिचालन दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी। 
यह अभ्यास हाल में संपन्न भारत-तीनों सेनाओं के पहले व्यापक त्रिशूल अभ्यास के बाद क्षेत्रीय सुरक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने का एक नया कदम माना जा रहा है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार मित्र शक्ति जैसे अभ्यास भारतीय सैन्य कूटनीति और रणनीतिक दोस्ती को मजबूती प्रदान करते हैं तथा द्विपक्षीय विश्वास और आपसी कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं। भारतीय और श्रीलंकाई उच्चस्तरीय सैन्य अधिकारी और प्रशिक्षक बेलगावी में अभ्यास का निरीक्षण करेंगे, जबकि दोनों पक्षों ने कहा है कि अभ्यास के दौरान किसी भी संवेदनशील जानकारी और संचालन की तैनाती पर गोपनीयता रहेगी। स्थानीय सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स से जुड़े व्यापक इंतजाम पहले ही किए जा चुके हैं।

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com