कुलगाम में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने आतंकियों के दो ठिकानों को किया ध्वस्त - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

कुलगाम में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने आतंकियों के दो ठिकानों को किया ध्वस्त


कुलगाम। सुरक्षा बलों (Security Forces) ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले (Kulgam District) में एक बड़ी आतंकी साजिश (Terrorist Plot) को नाकाम किया है। सुरक्षा बलों ने दमहाल हंजीपोरा के वन क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान दो पुराने आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। यह अभियान विशेष खुफिया जानकारी के बाद 9 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने वन क्षेत्रों के बीच दो पुराने ठिकानों का पता लगाया गया और बाद में उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक वन क्षेत्रों की घेराबंदी कर दी गई है, तथा आगे भी तलाशी अभियान जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अतिरिक्त छिपा हुआ भंडार या आतंकवादी गतिविधियां तो नहीं हैं।

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com