मेरठ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट के अवैध कॉम्प्लेक्स को किया गया ध्वस्त - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

मेरठ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट के अवैध कॉम्प्लेक्स को किया गया ध्वस्त


मेरठ। मेरठ (Meerut) में रविवार को भी जमकर बुलडोजर (Bulldozers) चला है। सेंट्रल मार्केट (Central Market) के 661/6 पर बने अवैध कॉम्प्लेक्स (Illegal Complex) को ध्वस्त (Demolished) कर दिया गया। सेंट्रल मार्केट के 661/6 पर बने अवैध कॉम्प्लेक्स का 10% हिस्सा बचा हुआ है। आसपास के मकानों और दुकानों से ये शेष हिस्सा जुड़ा हुआ है।

घटना 24 अक्टूबर की है, जब शहर के एक स्कूल में गायिका शहनाज अख्तर का कार्यक्रम आयोजित था. यहां महिला कांस्टेबल अंजू की ड्यूटी लगाई गई थी. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर अभद्र और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया. वीडियो सामने आने के बाद यह मामला तेजी से बढ़ने लगा और पुलिस विभाग की छवि पर भी सवाल उठे. ब्राह्मण समाज के संगठनों ने सोशल मीडिया पर महिला कांस्टेबल के आचरण को लेकर सवाल उठाए थे और सीधी के पुलिस अधीक्षक से तुरंत कार्रवाई की मांग की.

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com