झारखंड में दुरंतो एक्सप्रेस पर पथराव, एसी कोच का शीशा तोड़कर अंदर आया पत्थर - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

झारखंड में दुरंतो एक्सप्रेस पर पथराव, एसी कोच का शीशा तोड़कर अंदर आया पत्थर


डेस्क। झारखंड (Jharkhand) के पश्चिम सिंहभूम जिले (West Singhbhum District) में चलती ट्रेन (Train) पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। देश में इससे पहले भी ट्रेन पर पत्थरबाजी की कई घटनाएं सामने आई हैं और इन्हें रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से कई प्रयास भी किए गए हैं। हालांकि, अब तक ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह से रोक नहीं लगी है। ताजा मामले में भी ट्रेन के अंदर बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति का प्राथमिक इलाज करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

जानकरी के अनुसार पत्थर ट्रेन की ए-4 बोगी पर लगा। यह पत्थर खिड़की का शीशा तोड़ते हुए अंदर आ गया और 33 नंबर सीट पर बैठे एक यात्री को लगा। घटना के तुरंत बाद रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी गई, ट्रेन को रोका गया और चेकिंग की गई। बताया गया कि ट्रेन की खिड़की में लगे कांच बेहद मजबूत होते हैं। आमतौर पर वह आसानी से नहीं टूटते, लेकिन ट्रेन बेहत तेज गति से चल रही थी। इस वजह से कांच टूट गया।

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com