3 साल की मासूम बच्ची के चेहरे पर कुत्ते ने किया हमला, हुई मौत - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

3 साल की मासूम बच्ची के चेहरे पर कुत्ते ने किया हमला, हुई मौत


जालना। महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना में एक कुत्ते (Dog) के हमले (Attacked) की वजह से 3 साल की मासूम बच्ची की मौत (Innocent Girl Died) हो गई है। घटना यशवंत नगर इलाके (Yashwant Nagar Area) की है। जानकारी के मुताबिक, बच्ची की पहचान परी गोस्वामी (Pari Goswami) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया है।

आज सुबह करीब 9 बजे स्थानीय लोगों ने परी का शव खून से लथपथ हालत में देखा। इसके बाद तुरंत जानकारी तालुका जालना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना की आगे की जांच तालुका जालना पुलिस कर रही है।

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com