स्पाइसजेट फ्लाइट SG 670 के इंजन में आई खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

स्पाइसजेट फ्लाइट SG 670 के इंजन में आई खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग


डेस्क: मुंबई (Mumbai) से कोलकाता (Kolkata) जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट (SpiceJet Flight) SG 670 को उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी, जब विमान में तकनीकी खराबी आ गई. पायलट ने तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी और एहतियातन इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. फ्लाइट SG 670 रविवार (9 नवंबर 2025) की रात मुंबई से कोलकाता आ रही थी. यात्रियों के अनुसार उसका एक इंजन बीच हवा मे ही फेल हो गया इसलिए ऐसा करना पड़ा था.

कोलकाता एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना के बाद एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए फुल इमरजेंसी घोषित की गई थी, जिसे रात 11:38 बजे वापस ले लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर दमकल की गाड़ियां और मेडिकल टीमें तैनात कर दी गई थीं. इस बीच एयरलाइन और एयरपोर्ट अधिकारी घटना की तकनीकी जांच में जुटे हैं. सवाल ये है कि ये खराबी इंजन के फेल होने के कारण हुई थी ? क्योंकि इमरजेंसी लैंडिंग उसी तरफ इशारा कर रही है. इस पूरे मामले पर एयरलाइन का जवाब आना बाकी है.

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com