/ Dec 07, 2025
Trending
indianmedianews.com
नई दिल्ली: बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा (Sanatan Hindu Ekta Padyatra) शनिवार को अपने दूसरे दिन फरीदाबाद पहुंच गई है. दिल्ली से शुरू हुई यह पदयात्रा 10 दिनों तक चलेगी और 16 नवंबर को वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में समाप्त होगी. बाबा की पदयात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, भक्तों की भीड़ उमड़ती जा रही है. दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से हजारों श्रद्धालु सनातन एकता के इस संदेश को लेकर शामिल हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, शनिवार 8 नवंबर को यह पदयात्रा फरीदाबाद के बायोटेक कॉलेज से प्रारंभ होकर एनआईटी फरीदाबाद के दशहरा मैदान पहुंचेगी.यहीं बाबा बागेश्वर का रात्रि विश्राम होगा और देर शाम एक भव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. फरीदाबाद का दशहरा मैदान भक्ति और श्रद्धा के रंगों में रंगने को तैयार है, मंच की सजावट, भजन संध्या और हनुमान कथा के माध्यम से यहां का वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक हो जाएगा.
बाबा बागेश्वर की पदयात्रा को लेकर फरीदाबाद के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही सड़कों पर जय श्रीराम और जय बागेश्वर धाम के जयघोष गूंजने लगे हैं.श्रद्धालु हाथों में भगवा झंडे लिए बाबा की झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं ने भी पदयात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह जलपान और भंडारे की व्यवस्था की है.
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने इस पदयात्रा की शुरुआत 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर मंदिर से की थी. उनका उद्देश्य समाज में जातिवाद का अंत, सनातन धर्म की एकता, और हिंदू राष्ट्र की स्थापना का संदेश देना है. बाबा का कहना है कि सनातन धर्म किसी एक वर्ग का नहीं, बल्कि सभी का मार्गदर्शक है. वे इस यात्रा के दौरान हर पड़ाव पर सत्संग और प्रवचन के माध्यम से समाज को एकजुट होने का संदेश दे रहे हैं.
सनातन एकता पदयात्रा का पूरा कार्यक्रम (7 से 16 नवंबर तक)
7 नवंबर: दिल्ली के छतरपुर मंदिर से जीरखोद मंदिर, दिल्ली
8 नवंबर: फरीदाबाद बायोटेक कॉलेज से दशहरा मैदान, NIT फरीदाबाद
9 नवंबर: बल्लभगढ़ मंडी से सीकरी (डॉ. एच.एन. अग्रवाल धर्मशाला + ध्रुव गार्डन)
10 नवंबर: पृथला (बाघोला अडानी पेट्रोल पंप) से पलवल गर्वमेंट हाई स्कूल
11 नवंबर: पलवल शुगर मिल से मीठा गांव (प्रधान जी की भूमि)
12 नवंबर: होडल मंडी से वनचारी (JBM)
13 नवंबर: कोट-1 बॉर्डर (सेल्स टैक्स) से कोसी मंडी
14 नवंबर: वेकमेट इंडिया कंपनी से गुप्ता टेंट एंड छाता बिलौठी
15 नवंबर: यादव हरियाणा ढाबा से जैत के राधा गोविंद मंदिर
16 नवंबर: छठीकरा चार धाम से वृंदावन श्री बांके बिहारी मंदिर (समापन)