/ Dec 07, 2025
Trending

indianmedianews.com

RECENT NEWS

विशाखापट्टनम में बनेगा 11 अरब डॉलर का एआई डेटा सेंटर


विशाखापत्तनम। भारत के तकनीकी क्षेत्र में एक और बड़ी छलांग लगाकर डिजिटल कनेक्सियन जो मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज, ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट और डिजिटल रियल्टी ट्रस्ट की संयुक्त पहल है ने कहा कि वह 2030 तक 11 अरब डॉलर का निवेश करेगी।
निवेश से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 400 एकड़ में फैला 1 गीगावॉट का एआई-नेटिव डेटा सेंटर कैंपस तैयार होगा। कंपनी ने बताया कि इस परियोजना के लिए आंध्र प्रदेश आर्थिक विकास बोर्ड (एपीईडीबी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह कदम उस वैश्विक प्रवृत्ति के अनुरूप है, जहाँ सरकारें और टेक कंपनियाँ एआई इंफ्रास्ट्रक्चर को तेज़ी से विस्तार दे रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि अल्फाबेट इंक (गूगल) ने हाल ही में विशाखापट्टनम में ही 15 अरब डॉलर के निवेश से एआई सेंटर स्थापित करने का ऐलान किया। 
अब डिजिटल कनेक्सियन के निवेश से यह क्षेत्र भारत का अगला बड़ा टेक हब बनता दिख रहा है। रिलायंस समर्थित यह संयुक्त उद्यम उन अंतरराष्ट्रीय टेक दिग्गजों की सूची में शामिल हो गया है जो भारत में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं।
अमेजन पहले ही 2030 तक भारत में 12.7 अरब डॉलर क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने की घोषणा कर चुका है, जबकि ओपन आई भी 1 गीगावॉट क्षमता वाला डेटा सेंटर स्थापित करने की तैयारी है। इसी बीच, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने भी अपने एआई-आधारित डेटा सेंटर्स को विस्तार देने के लिए टीपीजी इंक.से 1 अरब डॉलर का निवेश प्राप्त किया है।

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com