माडवी हिडमा के बाद फिर सात नक्सली ढेर, 50 माओवादी गिरफ्तार - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

माडवी हिडमा के बाद फिर सात नक्सली ढेर, 50 माओवादी गिरफ्तार


सुकमा। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन लागातार जारी है। दो दिनों में माओवादियों को बड़ा नुकसान हुआ है। मंगलवार को आंध्र प्रदेश में माडवी हिडमा और उसकी पत्नी समेत छह नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ था। वहीं दूसरे दिन यानी आज बुधवार को भी सात नक्सली ढेर कर दिए गए। सातों नक्सलियों की पहचान हो चुकी है। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मारेडुमिल्ली के जंगलों में बुधवार की सुबह छह बजे से मुठभेड़ जारी है। आंध्र प्रदेश की पुलिस ने कई जिलों में तीन एसजेडसीएम सदस्य समेत 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। मौके से दो एके-47 सहित आठ हथियार बरामद किए हैं।
बताया जाता है कि फोर्स ने 18 नवंबर को जिस जगह मुठभेड़ में हिडमा को ढेर किया था, उसी जगह पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई में खूंखार नक्सली देवजी भी मारा गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। आंध्रप्रदेश की ग्रेहाउंड्स ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है। सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया है। चार पुरुष नक्सली और तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं।
इन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि
फिलहाल, जिन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, उनमें नक्सली मेटरू जोगा राव उर्फ टेक शंकर, सीता, ज्योति और कई अन्य बड़े कैडर के नक्सली शामिल हैं। सुरक्षा बलों का सर्चिग ऑपरेशन जारी है। मौके से कई महत्वपूर्ण सामग्री, हथियार और उपकरण बरामद किए गए हैं। बता दें कि मंगलवार को इसी क्षेत्र में फोर्स ने एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली हिड़मा को उसकी पत्नी समेत छह नक्सलियों ढेर किया था।

तीन एसजेडसीएम समेत 50 नक्सली गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार 50 नक्सलियों में बस्तर संभाग के जगरगुंडा, केरलापाल एरिया कमेटी समेत कई सक्रिय नक्सली अरेस्ट किये गये हैं। नक्सली मदन्ना उर्फ जग्गु दादा को भी फोर्स ने दबोचा है। बस्तर इलाके में चर्चित एरिया कमांडर सोड़ी मनीला भी गिरफ्तार हुई है।  पिछले दो दिनों में नक्सल संगठन को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है। अब तक का सबसे बड़ा नुकसान हुआ है।  

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com