भारत पर टैरिफ वॉर की तैयारी…रूसी तेल को लेकर ट्रंप के तेवर कड़े, जानें आपकी जेब पर इसका क्या होगा असर - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

भारत पर टैरिफ वॉर की तैयारी…रूसी तेल को लेकर ट्रंप के तेवर कड़े, जानें आपकी जेब पर इसका क्या होगा असर


Trump Tariff: भारत के रूसी तेल आयात पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि वे मूल रूप से मुझे खुश करना चाहते थे. प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं. वे नेक इंसान हैं. उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं हूं. मुझे खुश करना उनके लिए महत्वपूर्ण था. वे व्यापार करते हैं और हम उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकते हैं.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात एक पब्लिक एड्रेस में कही है. जिसमें उन्होंने भारत को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि हम चाहते हैं भारत, रूस से तेल की खरीद बंद कर दे. ट्रंप ने इस चेतावनी को भारत और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड बातचीत से जोड़ते हुए कही. हालांकि इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की.

रूसी तेल को लेकर कई बार दी चेतावनी
बता दें, कुछ महीने पहले ही ट्रंप ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा. हालांकि भारत ने इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा था कि ट्रंप और मोदी के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है. रूसी तेल को लेकर अमेरिका कई बार भारत को चेतावनी दे चुका है.

50 प्रतिशत बढ़ा चुके हैं टैरिफ
अमेरिका ने इससे पहले भी रूसी तेल की भारी खरीदारी के लिए सजा के तौर पर भारतीय सामानों के इंपोर्ट पर टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिया था. हालांकि दोनों देश अभी एक ट्रेड डील पर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन कोई फाइनल समाधान नहीं निकल पाया है. अब देखना यह होगा कि ट्रंप इस चेतावनी के बाद क्या कदम उठाते हैं.

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com