बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे बुजुर्ग, गेट नंबर 4 के पास गिरे; मौत - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे बुजुर्ग, गेट नंबर 4 के पास गिरे; मौत


वृंदावन: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वृंदावन (Vrindavan) में प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर (Thakur Shri Banke Bihari Temple) है. यहां बुधवार शाम दर्शन करने आए एक श्रद्धालु (Devotees) की मौत हो गई. मृतक की पहचान मेरठ जिले के मवाना तहसील के गांव निलोहा निवासी 55 वर्षीय कृपाल सिंह पुत्र शेर सिंह के रूप में हुई है. वह अपने परिजन के साथ ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचे थे.

कृपाल सिंह शाम के समय मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. मंदिर में दर्शन करने के बाद जब वे गेट नंबर चार से बाहर निकल रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे वहीं गिर पड़े. मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने तुरंत उन्हें संभाला और मंदिर प्रशासन को सूचना दी. सूचना पर मंदिर प्रशासन और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने जांच की और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने की सलाह दी. कृपाल सिंह को एम्बुलेंस के जरिए जिला संयुक्त अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com