चलती बस में आग लगने से करीब 15 लोगों की मौत, 25 झुलसे - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

चलती बस में आग लगने से करीब 15 लोगों की मौत, 25 झुलसे


जैसलमेर। राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) में सवारियों (Passengers) से भरी बस (Bus) में भीषण आग (Massive Fire) लग गई है। हादसे के दौरान बस में 57 लोग सवार थे। इस हादसे में 15 लोगों की मौत होने की सूचना सामने आ रही है, जबकि 25 यात्री झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि ये निजी बस मंगलवार को जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी, जिस दौरान अचानक बस में आग लग गई। ये हादसा थईयात गांव के पास हुआ है। बस में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com