कुमार विश्वास ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – ‘तीन फर्जी गांधी’ - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

कुमार विश्वास ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – ‘तीन फर्जी गांधी’


kumar Vishwas On Congress: प्रसिद्ध कवि और पूर्व नेता कुमार विश्वास ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पार्टी की विचारधारा और इतिहास पर सवाल उठाते हुए गांधी परिवार को ‘फर्जी गांधी’ तक कह डाला। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद रहे।

कुमार विश्वास ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस “इतनी तेज है कि कार्यालय के बाहर अपना एक पुरखा बिठा रखा था। जब सरदार पटेल बाहर बैठे थे, तो भाजपा वालों ने उन्हें उठा लिया। फिर कांग्रेस दावा करती है कि पटेल हमारे थे।” इस दौरान मंच पर हंसी और ठहाके गूंजते रहे।

परिवारवाद पर तंज

कुमार विश्वास ने कांग्रेस पर परिवारवाद को लेकर भी तंज कसा। उनका कहना था कि पार्टी अपने परिवार और नाम में उलझी रही, जबकि सरदार पटेल जैसे महापुरुष नजरअंदाज किए गए। उन्होंने इशारों-इशारों में कांग्रेस की कई विफलताओं को उजागर किया।

कांग्रेस में ‘तीन फर्जी गांधी’

कुमार विश्वास ने कहा कि कांग्रेस में पहले से ही ‘तीन फर्जी गांधी’ मौजूद हैं। ऐसे में असली गांधी का कोई लेना-देना नहीं। उनका यह बयान देश में महापुरुषों की विरासत को लेकर सियासत के बीच और चर्चा का विषय बन गया।

तीन पीढ़ी में दर्शाई राजनीतिक सोच

अपने विचारों को तीन पीढ़ी में उदाहरण देकर समझाते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि अटल जी कहते थे कि अगर घर में कोई कूड़ा फेंके तो स्वयं साफ करो। पीएम मोदी कहते हैं कि जिसने कूड़ा फेंका उसे ही साफ करवाओ। और योगी जी कहते हैं कि पहले कूड़े को साफ करो, फिर उसे पूरी तरह हटाओ।

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com