एनसीआर में ठंड का प्रकोप बढ़ा, बेसहारा लोग रैन बसेरो में ले रहे आश्रय - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

एनसीआर में ठंड का प्रकोप बढ़ा, बेसहारा लोग रैन बसेरो में ले रहे आश्रय


प्रशासनिक अमला रैन बसेरों में पहुंचकर सुविधाओं की बारीकी से कर रहा जांच 

नोएडा। एनसीआर में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। जिला प्रशासन के आदेश पर संबंधित कार्यदायी संस्थाओं ने जगह-जगह रैन बसेरा बना दिए हैं। ठंड बढ़ते ही राहगीरों के साथ बेसहारा लोगों ने भी रैन बसेरो में आश्रय लेना शुरू कर दिया है। पिछले तीन दिनों में रैन बसेरों में आश्रित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। रोजाना कई लोग रैन बसेरों में आकर अपनी रात गुजार रहे हैं। दरअसल शहर औद्योगिक इकाई के साथ शिक्षा का हब है। लोग रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों से भी यहां आते हैं। ऐसे लोग रैन बसेरा में रहकर अपनी रात काट रहे हैं। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिन पहले जिलाधिकारी ने शहर में बने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें कुछ खामियां भी मिली। जिलाधिकारी के निर्देश पर रैन बसेरों में खामियों को दुरुस्त कर दिया है। दरअसल प्राधिकरण के जिम्मेदार कर्मचारियों ने रात्रि विश्राम करने वाले लोगों के लिए रैन बसेरों में बिस्तर जमीन पर ही बिछवा दिए थे, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए तत्काल चारपाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद रैन बसेरों में चारपाई की व्यवस्था कर दी गई है।
 

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com