एअर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, मुंबई में हुई इमरजेंसी लैंडिंग - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

एअर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, मुंबई में हुई इमरजेंसी लैंडिंग


मुंबई: एअर इंडिया (Air India) के एक और विमान (Flight) में तकनीकी दिक्कत (Technical Problem) की खबर सामने आई है. अमेरिका के नेवार्क जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI191 को बुधवार (22 अक्टूबर) उड़ान के कुछ ही देर बाद मुंबई लौटना पड़ा. फ्लाइट में टेकऑफ के बाद तकनीकी गड़बड़ी की आशंका के बाद पायलट ने सही मौके पर निर्णय लिया और विमान को मुंबई ले आया. अहम बात यह है कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग भी हो गई.

एअर इंडिया के विमान ने मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एअरपोर्ट से रात 1.14 बजे उड़ान भरी, लेकिन आधे घंटे बाद ही तकनीकी दिक्कत आ गई. यह देख पायलट ने विमान को मुंबई लाने का फैसला किया. इसके बाद सुबह करीब 3 बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) हुई. इस विमान को तकनीकी टीम चेक कर रही है. वहीं यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की जा रही है.

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com