आरोपी मुस्कान प्रेमी साहिल को दिखाना चाहती है बेटी की झलक - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

आरोपी मुस्कान प्रेमी साहिल को दिखाना चाहती है बेटी की झलक


मेरठ। मेरठ का चर्चित नीला ड्रम कांड यानी सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी उसकी पत्नी मुस्कान अपनी नवजात बच्ची का चेहरा प्रेमी साहिल को दिखाना चाहती है। इसके लिए उसने जेल प्रशासन से इजाजत मांगी है। हालांकि जेल नियमावली में इस तरह के मामलों में एक दूसरे से मिलने का कोई नियम नहीं है जिससे मुस्कान की यह तमन्ना पूरी नहीं होती दिख रही है। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेल प्रशासन ने भी मुलाकात कराने से इनकार कर दिया है। अब माना जा रहा है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के समय सुनवाई के दौरान मुस्कान बच्ची को साथ लेकर आ सकती है और साहिल बच्ची को देख सकता है। वहीं, मां और बेटी दोनों की निगरानी की जा रही है। मुस्कान और उसकी बेटी का मेडिकल परीक्षण जेल के अंदर ही डॉक्टरों की टीम ने किया। मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं।
बता दें ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में 3 मार्च 2025 की रात को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर घर के अंदर ही पति सौरभ की हत्या कर दी थी। सौरभ को नशीली दवा देकर बेहोश किया और सीने में चाकू घोंपकर मार डाला था। इसके बाद शरीर के टुकड़े कर लाश को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। 18 मार्च को पुलिस ने मामले का खुलासा किया था। 19 मार्च से साहिल और मुस्कान मेरठ जेल में बंद हैं। इनके खिलाफ सौरभ हत्याकांड में सुनवाई जिला जज कोर्ट में चल रही है।
बता दें मुस्कान जेल जाने के समय गर्भवती थी और 24 नवंबर को मेडिकल कॉलेज के वार्ड में मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया था। बेटी का नाम राधा रखा है। सौरभ हत्याकांड में अभी तक 14 गवाह समेत विवेचक दरोगा कर्मवीर सिंह की गवाही हो चुकी है। अब अगली गवाही होनी है। माना जा रहा है कि अब केस में सभी मुख्य गवाही की गवाही पूरी हो चुकी है और केस में बाकी कार्रवाई जल्द ही पूरी करा ली जाएगी। ऐसे में फैसला भी जल्द ही आएगा।
जानकारी के मुताबिक मुस्कान अभी अभी मां बनी है। ऐसे में मुस्कान की ओर से उनका वकील पैरवी करे और कोर्ट में याचिका दे तो छह माह तक की पैरोल मुस्कान को मिल सकती है। हालांकि मुस्कान की ओर से इस संबंध में कोई प्रक्रिया शुरू नहीं कराई गई है। परिवार का कोई सदस्य भी आज तक मुस्कान से मिलने के लिए जेल नहीं गया। ऐसे में मुस्कान जेल में ही बेटी के साथ रह रही है। 

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com