आम आदमी की रसोई में लगी आग…1 जनवरी से एलपीजी सिलेंडर के दाम में 111 का बड़ा इजाफा, देखें नई रेट लिस्ट - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

आम आदमी की रसोई में लगी आग…1 जनवरी से एलपीजी सिलेंडर के दाम में 111 का बड़ा इजाफा, देखें नई रेट लिस्ट


LPG Price Hike: देश में नए साल के आगाज के साथ ही एलपीजी सिलेंडर ने आम लोगों को तगड़ा झटका दिया है. यानी आज 1 जनवरी 2026 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 111 रुपए तक बढ़ गई है. यानी शहर के हिसाब से रेट थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है. यह निर्णय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने किया है. हालांकि आम लोगों के उपयोग वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. यहां जानें अब कितने में मिलेगा 19 किग्रा. वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर?

दिल्ली में कितने में मिलेगा सिलेंडर?
तेल कंपनियों ने आज 1 जनवरी से बढ़े हुए रेट को लागू कर दिया है. यानी अब तक 1580.50 रुपए में मिलने वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1691.50 रुपए में मिलेगा. सीधा-सीधा 111 बढ़ा दिया गया. इस बढ़ोत्तरी से छोटे व्यवसायियों को काफी बड़ा झटका लगेगा. दिल्ली के अलावा कोलकाता में 1684 रुपए में मिलने वाला एलपीजी सिलेंडर 1795 रुपए में मिलेगा. चेन्नई में 1739.5 की जगह 1849.50 रुपए और मुंबई में 1531.50 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर अब 1642.50 रुपए में मिलेगा.

छोटे व्यापारियों को लगा झटका
बता दें, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत नवंबर में 5 रुपये और दिसंबर में 10 रुपए की कटौती की गई थी लेकिन जनवरी में तेल कंपनियों ने तो 111 रुपए कीमत बढ़ाकर छोटे व्यापारियों को झटका दे दिया है. इसका सबसे ज्यादा उपयोग रेस्त्रां, ढाबा, होटल और अन्य गैर-घरेलू उद्देश्यों के लिए किया जाता है.

घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं
तेल कंपनियों के अनुसार सिर्फ एलपीजी सिलेंडर के ही दाम बढ़ाए गए हैं. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 8 अप्रैल 2025 के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी पहले की दर पर आज भी घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा.

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com