अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर मरीज ने दी जान, अब जांच में जुटी पुलिस - indianmedianews

indianmedianews.com

RECENT NEWS

अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर मरीज ने दी जान, अब जांच में जुटी पुलिस


सिंहभूम। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले (West Singhbhum District) में रविवार को एक अस्पताल (Hospital) में बड़ा हादसा हो गया। एक 40 वर्षीय मरीज की कथित तौर पर अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रधान होनहागा (Prime Honhaga) के रूप में हुई है। प्रधान होनहागा पिछले कुछ दिनों से सदर अस्पताल में उपचाराधीन था और उसका इलाज चल रहा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “यह घटना रविवार की सुबह करीब 3:00 बजे हुई, जब प्रधान होनहागा कथित तौर पर अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद गए।” घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com