/ Dec 07, 2025
Trending

indianmedianews.com

RECENT NEWS

अपने इलाके में मिले शव को दूसरे क्षेत्र में फेंक गए, चौकी इंचार्ज-सिपाही सस्पेंड


मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है, जहां रात के अंधेरे में सिपाही और होमगार्ड एक अज्ञात शव को दूसरे थाना क्षेत्र में फेंक गए. अगले दिन सुबह दुकान के बाहर शव दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया. तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही जांच शुरू कर दी है. इस बीच CCTV फुटेज खंगालने के दौरान जो कुछ भी सामने आया उसने सभी को हैरानी में डाल दिया.

मेरठ में नौचंदी थाने के पुलिसकर्मी लोहियानगर थाना क्षेत्र में शव फेंकते नजर आए हैं. यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो कि तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी सिटी को जांच सौंपी गई थी. जांच में सामने आया है कि नौचंदी थाना क्षेत्र के एल ब्लॉक चौकी इलाके में गुरुवार देर रात एक अज्ञात शव मिला था. अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए सिपाही राजेश और होमगार्ड रोहताश उसे ई-रिक्शे में रखकर लोहियानगर थाना क्षेत्र की दुकान के सामने फेंक कर चले थे.

उनकी करतूत दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में चौकी इंचार्ज जितेन्द्र और सिपाही राजेश को निलंबित किया गया है. साथ ही होमगार्ड पर कार्रवाई करने के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है. चौकी इंचार्ज पर लापरवाही बरतने के चलते यह कार्रवाई हुई है. मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई. इसकी विस्तृत जांच करवाई जाएगी. इस मामले में अगर कोई और भी शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी.

bigsoftcompany

RECENT POSTS

CATEGORIES

Copyright indianmedianews.com